
बर्फ पर कार फिसलने से हुआ भीषण हादसा, पांच लोगों की हुई मौत
नेरवा। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में भीषण सड़क दुर्घटना पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना बीते सोमवार को शाम तकरीबन साढ़े छह बजे हुई। दुर्घटना ग्रस्त हुई कार गुम्मा से नौरा – बौरा की ओर जा रही थी। बागी के पास खलाणी मोड़ पर गाडी के पहिये फिसलने से कारण 400 मीटर नीचे खड्डे में जा गिरी। इस दुर्घटना में पांच लोग मारे गए। मारे गए लोगो की पहचान प्रिया, निखिल, मुकेश निवासी ग्राम नौरा, तहसील कुपवी व रमा निवासी ग्राम केडग, पंचायत बिजमल, तहसील नेरवा और रक्षा निवासी ग्राम खद्दर, तहसील चौपाल शामिल हैैं। मृतकों में एक महिला गर्भवती थी। ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शवों को खड्डे से बाहर निकलकर कुपवी तक पहुंचाया गया। इस हादसे की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि, ” सभी मृतकों के स्वजन को 10-10 हजार रुपये बतौर फौरी राहत प्रदान किए हैं। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।”