
हसनगंज में रिश्ते हुए शर्मसार, 80 वर्षीय मां को अस्पताल में छोड़ बेटा फरार
भागलपुर। बिहार के हसनगंज में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित मां को अस्पताल में छोड़ फरार हो गया। यह पूरी घटना बीते सोमवार की है , सोमवार को एक व्यक्ति अपनी कोरोना संक्रमित मां को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के एमसीएसच वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराकर वहां से चला गया।महिला को आईसीयू से रेफर कर दिया गया है।
महिला की तबियत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना जांच के बाद महिला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एमसीएच वार्ड भेजा गया। इसके बाद उसका बेटा उसे छोड़कर भाग गया है। महिला कोई भी काम खुद से कर पाने में सक्षम नहीं है। जिसकी वजह से महिला रो रही है, इसकी वजह से वार्ड के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही अन्य मरीज महिला को किसी और वार्ड में शिफ्ट करने की प्रार्थना अस्पताल प्रशासन से कर रहे है। वार्ड की नर्सों ने बीएचटी पर अंकित मोबाइल नंबर से स्वजनों को फोन करती हैं तो स्वजन कहते हैं बेटा वहीं कही आसपास होगा। रात में भोजन देने गए कर्मचारियों ने भोजन और पानी दिया।