
बड़ी खबर: बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली ने कोर्ट में दी आत्मसमर्पण की अर्जी
अतीक अहमद के बेटे अली समेत अन्य लोगों पर उसके रिश्तेदार
प्रयागराज: पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के बेटे ने रंगदारी और जानलेवा हमले के मामले में अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत के समक्ष अपने अधिवक्ता के द्वारा आत्मसमर्पण की पेशकश की है। नाले मजिस्ट्रेट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए थाना करेली से मामले की रिपोर्ट तलब की है वही कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई 12 जनवरी निर्धारित की है।
आपको बता दें कि अतीक अहमद के बेटे अली समेत अन्य लोगों पर उसके रिश्तेदार जीशान के द्वारा 31 दिसंबर को 5 करोड़ के रंगदारी और जानलेवा पर धमकी समेत कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। घटना के दिन राज राज के करेली पुलिस थाना के पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें जेल भेज दिया। इसके बाद प्रयागराज की पुलिस लगातार अतीक अहमद के बेटे अली की गिरफ्तारी के लिए चौतरफा धमकी दे रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अली की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी कराने को लेकर कोर्ट में अर्जी भी दी है। जिसके बाद अतीक के बेटे अली ने सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं।