
लखनऊः उत्तर प्रदेश चुनाव विधानसभा 2022 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। सोमवार को बीजेपी के लखनऊ कार्यालय पर एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें कई उम्मीदवार अपने टिकट के लिए पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, यूपी भाजपा पहले चरण की वोटिंग के प्रत्याशियों का ऐलान 11 जनवरी यानी आज कर सकती है।
मंगलवार को भाजपा की दिल्ली में एक बड़ी बैठक होनी है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली से यूपी के बीजेपी अपने उम्मीदवारों पर आखिरी फैसला लेगी। इस बड़ी बैठक में सीएम योगी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।
पश्चिमी यूपी पर होगी गहन चर्चा: सूत्र
सूत्रों की मानें तो पश्चिमी यूपी के सीटों के बंटवारे को लेकर आज पहली सूची जारी हो सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी चुनाव में सभी पार्टियां पश्चिमी यूपी को लेकर काफी सक्रिय हैं। ऐसे में भाजपा अपनी बड़ी बैठक में पश्चिमी यूपी पर ही चर्चा करेगी।