
सहारनपुर: साईकिल की सवारी इमरान मसूद को पड़ी भारी
कोरोनावायरस का पालन न करने और आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया
लखनऊ: हाल ही में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इमरान मसूद को साइकिल की सवारी भारी पड़ गई। बता दें कि इमरान मसूद अंबाला रोड पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बिना उन्मत्त बैठक करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मसूद पर कोरोनावायरस का पालन न करने और आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है वह इसको लेकर अलर्ट जारी है। इसके बावजूद भी मसूद अपने समर्थकों के साथ अपने अंबाला रोड स्थित आवास पर बैठक कर रहे थे जिसमें भारी भीड़ थी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था
इसी के चलते इमरान मसूद समय 10 नामजद लोगों और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मसूद और उनके सहयोगियों पर आचार संहिता के उल्लंघन की धारा 188 महामारी एक्ट की धारा के मामले में दर्ज किया गया है।