
दुल्हन तनिष्का गोली कांड में परिवार को मिली धमकी, पिता ने की एसपी से सुरक्षा की मांग
रोहतक । लम्बे समय तक चर्चा में रहे हरियाणा के दुल्हन तनिष्का गोलीकांड एक बार फिर चर्चा में है। गोलीकांड की पड़ताल कर रही पुलिस ने अब तक अभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। इसी बीच तनिष्का के पिता ओमप्रकाश ने एसपी उदय सिंह मीना के पास अपनी जान के खतरे की शिकायत दर्ज की है। इसके साथ ही इस मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी को सौपने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही तनिष्का के पिता ने बताया कि, “घटना को करीब 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक भी इस मामले की जांच पूरी नहीं हो सकी। मामले की जांच जल्दी से जल्दी पूरी होनी चाहिए। यदि किसी अन्य आरोपित की इसमें कोई संलिप्ता है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाए।”
क्या है पूरा मामला?
सांपला निवासी तनिष्का की शादी 1 दिसम्बर को बहाली आनन्दपुर गांव से हुई थीं । शादी के बाद जब तनिष्का अपने पति , भाई, और बाकी रिश्तेदारों के साथ ससुराल जा रही थी। तभी भाली आनन्दपुर गांव के बाहर पहुंचते ही इनोवा कर सवार कुछ बदमाशों ने तनिष्का की कार पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार को खाली कराकर , कार में बैठी अकेली तनिष्का को गोली मार दी। गोली लगने से तनिष्का गम्भीर रूप से घायल हो गई।। काफी दिन तक तनिष्का का उपचार पीजीआइएमएस में चला, जिसके बाद स्वजन उसे गुरुग्राम के निजी अस्पताल में लेकर चले गए थे।