
भिवानी में भीषण सड़क हादसा, 1 यात्री की मौत 30 लोग बुरी तरह से हुए जख्मी
हरियाणा। हरियाणा के भिवानी जिले के जींद मार्ग के पास रोडवेज और हाइवा ट्रक के बीच हुई भयंकर टक्कर से भयंकर हादसा हो गया। इस भयंकर हादसे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई , साथ 30 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल लोगों में आठ महिलाएं और सात पुरुषों के नाम शामिल किए गए है। वही ट्रक चालक की हालत काफी गम्भीर होने पर उसे पीजीआई रेफर किया गया।
सड़क हादसे के बाद भिवानी डिपो रोडवेज महाप्रबंधक मनोज कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुंचे । यहां पहुंच मनोज कुमार ने जख्मी लोगों को बस से निकला। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया। घायलों को बस से निकालने में गांव वालों ने पूरा सहयोग किया और घायलों को बचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को वाहनों, एंबुलेंस की मदद से चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अभी तक कुल कितने घायल और मृतक हैं इसके बारे में अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।