
एसबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में स्कीम में निवेश के गिनाए फायदे
अगर आपक भी Gold में निवेश में दिलचस्पी रखते हैं। तो आपके लिए केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड् बॉन्ड स्कीम (SGB) बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्कीम के तहत आप बॉन्ड के तौर पर निवेश कर सकते हैं।
10 जनवरी से करें खरीददारी
केन्द्र सरकार 10 जनवरी, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की ग्यारहवीं सीरीज ओपन कर रही है। जो कि 14 जनवरी को बंद होगी। ऐसे में इस दौरान आप सस्ते भाव पर सोने में निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। आरबीआई के मुताबिक, ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,786 रुपये प्रति ग्राम होगी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने इस स्कीम में निवेश के 6 फायदे बताए हैं।
SBI ने की गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सिफारिश
एसबीआई अपने ग्राहकों को इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम के फायदे बता रही है। SBI ने ट्वीट कर बताया कि, सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं? सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के 6 सुनहरे कारण यहां दिए गए हैं। एसबीआई ग्राहक इन बॉन्ड में ई-सर्विस के तहत http://onlinesbi.com पर निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई ने बताए ये फायदे
एसबीआई ने गोल्ड बॉन्ड स्कीम के कई फायदे बताए हैं। एसबीआई के मुताबिक, सॉवरेन गोल्डा बॉन्ड के निवेशकों को हर साल 2.5 फीसदी की सालाना दर से ब्याेज मिलेगा. यह ब्यावज छमाही आधार पर मिलेगा। रिडम्पशन पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा। लोन के लिए कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।सुरक्षित, फिजिकल गोल्ड की तरह स्टोरेज की कोई परेशानी नहीं है। एक्सचेंजों पर ट्रेड कर सकते हैं। फिजिकल गोल्ड के विपरीत कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है।
कैसे खरीदे गोल्ड बॉन्ड स्कीम
केन्द्र सरकार गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत इसके बॉन्ड को बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (एसएचसीआईएल), निर्दिष्ट डाकघरों और एनएसई और बीएसई के जरिये बेचेगी। गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी। इसमें आप एक ग्राम से 4 किलो तक की खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, सरकार 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देती है।