बीमा कंपनियों ने कोविड 19 महामारी में टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ाया
कोविड-19 महामारी के जोखिम और बढ़ती मांग के दबाव के चलते बीमा कंपनियां टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम में लगातार इजाफा करने में जुट गयी हैं। बीमा कंपनियों ने दिसंबर तिमाही में भी टर्म बीमा का प्रीमियम 4.18 फीसदी बढ़ा दिया है। जबकि पहली तिमाही से चौथी तिमाही तक कीमतों में 9.75 फीसदी उछाल आ चुका है।
पहली और चौथी तिमाही में बढ़ा था प्रीमियम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की पहली तिमाही और चौथी तिमाही के बीच प्रीमियम में 9.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि, महामारी के जोखिमों को देखते हुए टर्म बीमा की मांग लगातार बढ़ रही है। पॉलिसी क्लेम में भी इजाफा हुआ, जिसका सीधा असर कंपनियों की कमाई पर पड़ा। इसकी भरपाई के लिए कंपनियां लगातार कीमतें बढ़ा रही हैं।
दिसंबर तिमाही में बढ़ा टर्म बीमा प्रीमियम
दिसंबर तिमाही में टर्म बीमा प्रीमियम 4.18 फीसदी बढ़कर 23,929 रुपये सालाना हो गया। 5 प्रमुख बीमा कंपनियों में से 3 ने दिसंबर तिमाही में 0.9 फीसदी से 13.4 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं। हांलाकि अभी भी 2 कंपनियों ने अपना प्रीमियम स्थिर बनाए रखा है।
सिगरेट पीने वाले को चुकानी होगी डेढ़ गुना रकम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीमा कंपनियां धूम्रपान को सेहत के लिए बड़ा जोखिम मानती हैं। जिसको लेकर सिगरेट पीने वाले ग्राहकों से ज्यादा प्रीमियम वसूला जाता है। समान उम्र के सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को टर्म बीमा प्रीमियम पर 50.5 फीसदी ज्यादा देना पडे़गा। महिलाओं के मामले में यह रकम 49.5 फीसदी बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि ग्राहक के सेहत पर जोखिम जितना ज्यादा रहेगा, कंपनियां उसी अनुपात में प्रीमियम की रकम बढ़ा सकती हैं। इसमें उम्र और लिंग की भी बड़ी भूमिका रहती है।