
अयोध्याः चुनावी महासमर 2022 में उत्तर प्रदेश में नई परियोजनाओं की बारिश हो रही है। आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अयोध्या में 6 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें हिंदू आस्था से जुड़ी 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर 5 अलग-अलग परियोजनाओं का जीआईसी के मैदान में शिलान्यास होगा। वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन 67 किलोमीटर रिंग रोड बाईपास का भूमिपूजन भी यहीं से करेंगे। गडकरी अयोध्या में कुल 5700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
5 अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गोसाईगंज से लेकर बीकापुर, पटरंगा गोंडा के रायपुर जगन्नाथपुर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे। वहीं 67 किलोमीटर रिंग रोड बाईपास का भूमिपूजन भी जीआईसी मैदान से ही करेंगे। ये रिंग रोड अयोध्या-गोंडा-बस्ती से गुजरेगी।
रामलला के करेंगे दर्शन पूजन
केंद्रीय मंत्री गडकरी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे। उसके बाद वो सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे, हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर फिर राम जन्मभूमि रामलला के दर्शन करने जाएंगे। जहां मंत्री नितिन गडकरी राम मंदिर निर्माण कार्य भी देखेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद भी उनके साथ रहेंगे।