
लखनऊः यूपी के सीएम योगी ने लखनऊ के कालिदास मार्ग-5 से कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, किसी भी कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि वह अपने नागरिकों के सुख व दुःख में सहभागी बनकर हरसंभव सहयोग करे। इसी क्रम में सरकार वृद्धावस्था, निराश्रित महिलाओं। दिव्यांगजन व कुष्ठ रोगियों की पेंशन में बढ़ोतरी कर रही है।
कोरोना कालखंड में महामारी के शिकार हुए व्यक्तियों के परिजनों को 50,000 उपलब्ध कराने के साथ ही आश्रित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में बच्चों को प्राप्त हो रहा है।वर्तमान में प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन के 56 लाख लाभार्थी, निराश्रित महिला पेंशन की 31 लाख लाभार्थी, दिव्यांगजन पेंशन के 11 लाख 17 हजार लाभार्थी व कुष्ठावस्था पेंशन के 11 हजार 400 लाभार्थी हैं।
किसी भी कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि वह अपने नागरिकों के सुख व दुःख में सहभागी बनकर हरसंभव सहयोग करे। इसी क्रम में सरकार वृद्धावस्था, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजन व कुष्ठ रोगियों की पेंशन में बढ़ोतरी कर रही है। कोरोना कालखंड में महामारी के शिकार हुए व्यक्तियों के परिजनों को 50,000 उपलब्ध कराने के साथ ही आश्रित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ा जा रहा है।
प्रदेश में इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में बच्चों को प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन के 56 लाख लाभार्थी, निराश्रित महिला पेंशन की 31 लाख लाभार्थी, दिव्यांगजन पेंशन के 11 लाख 17 हजार लाभार्थी व कुष्ठावस्था पेंशन के 11 हजार 400 लाभार्थी हैं।