कोरोना की वजह से जयपुर में ऊंट महोत्सव हुआ रद्द
जयपुर। हर साल जयपुर में होने वाले ऊंट महोत्सव को इस साल रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह बना है कोरोना का बढ़ता प्रकोप, जिसकी वजह से राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है। ऊंट महोत्सव का आयोजन सात से नौ जनवरी तक होना था। जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी।
राज्य के विभिन्न जिलों से ऊंट पालकों ने बीकानेर पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऊंट महोत्सव का आयोजन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि, ” शहर के दरबारी लेक पर आयोजित होने वाला आयोजन अब नहीं होगा । महोत्सव के दौरान इस बार कई नए कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी थी, लेकिन अब नहीं हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष जनवरी महीने में ऊंट महोत्सव का आयोजन होता है। इस दौरान ऊंटों की दौड़, ऊंट नृत्य, ऊंटनी दुहना, इनके बालों का आकर्षक कटाई, ऊंट की सवारी के साथ ही कई इसमें शामिल होने के लिए देशी, विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते रहे हैं ।”