India Rise Special
हिमाचल में भारी बर्फबारी, 314 सड़को पर यातायात ठप
हिमाचल प्रदेश । ठंड बढ़ने के साथ ही हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। जिसकी वजह से दो नेशनल हाइवे, एक स्टेट हाइवे समेत 314 सड़कों यातायात ठप हो गया है। इसके साथ ही बर्फबारी होने से 320 बिजली के ट्रांसफार्मर और 24 पेयजल योजनाए रद्द हो गयी है। बुधवार और गुरुवार को भारी बर्फबारी होने की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बर्फबारी के बाद लाहौल में एचआरटीसी की बस सेवा बंद हो गई है। रोहतांग दर्रा सहित बारालाचा पास, कुंजम दर्रा, शिंकुला पास और घेपन पीक सहित बड़ा शिगरी और छोटा शिगरी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी हुई है। जिला मुख्यालय को जलोड़ी दर्रा होकर जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 305 बर्फबारी की वजह से बंद पड़ा है।