लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के द्वारा सौ बातों की बौछार की जा रही है। इसी के चलते केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे सहित 15 100 करोड़ की 8 बड़ी परियोजनाओं की प्रदेशवासियों को सौगात दी। बता दें कि खराब मौसम के चलते कानपुर न पहुंच सके सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ से ही वर्चुअल शिलान्यास किया। वही सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था अब देश के लिए एक नजीर बन गई हैं वही उत्तर प्रदेश में योगी जी ने सज्जन लोगों को परेशान करने वालों को जड़ से उखाड़ दिया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तर प्रदेश की ओर बदल रहा है। शहरों की दूरियां कम करने के लिए देश और प्रदेश में एक्सप्रेस में, रिंग रोड और अन्य सड़क परियोजनाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के बनकर तैयार हो जाने के बाद लखनऊ कानपुर की दूरी घटकर सिर्फ आधा घंटे की हो जाएगी जिस तरह मुंबई और पुणे के बीच की दूरी कम हुई है उसी बीच कानपुर और लखनऊ के बीच यातायात की व्यवस्था शुगम होगी। वही एक बार फिर नितिन गडकरी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे कंट्रोल एक्सप्रेस वे हाईवे बनाएंगे।