लखनऊ: मेदांता में फूटा कोरोना बम, 40 स्टाफ हुए संक्रमित
दिन पर दिन प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज राजधानी लखनऊ में कोरोना विस्फोट हुआ है। राजधानी स्थित मेदांता हॉस्पिटल में ऐसा कहर देखने को मिला है। अस्पताल प्रशासन में एक साथ 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि यह सभी रेंडम टेस्टिंग में क्रोना संक्रमित पाए गए वहीं अस्पताल प्रशासन ने सभी संक्रमितों को 5 दिन की छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार अपने चुनावी अभियान में लगी हुई। मेदांता अस्पताल में या विस्फोट उस समय हुआ है जब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वही पार्टियां एक और चुनाव प्रचार कर रही हैं तो चुनाव आयोग तारीखों के ऐलान को लेकर मंथन में जुटा हुआ है।
दिन पर दिन प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जनपद गाजियाबाद में 130, गौतम बुद्ध नगर में 10 , लखनऊ में 86, मेरठ में 49, और आगरा में 33 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में जहां सोमवार को 2261 उपचाराधीन मरीज है तो वही 1 जनवरी को यह संख्या 1211 थी।