![](/wp-content/uploads/2022/01/download-45.jpeg)
उत्तराखंड रैली और जनसभा करने के बाद कोरोना संक्रमित हुए अरविंद केजरीवाल, ट्वीट कर दी जानकारी
देहरादून। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए देते हुए उन्होंने अपने सम्पर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने की बात कही है । इसके साथ ही जांच करवाने की भी अपील की है। केजरीवाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है, क्योंकि बीते सोमवार सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर थे।
3 जनवरी को सीएम केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर रहे। कल जौलोग्रान्ट एयरपोर्ट से सीएम केजरीवाल सीधा बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे , इसके बाद पौने तीन बजे तक पार्टी के पदाधिकारियों के मिलकर उन्होंने ने बैठक की थी , यही बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया।बीजापुर में केजरीवाल के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे। पहले केजरीवाल ने इन दोनों नेताओं के साथ बैठक की।
बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं का सीएम अरविंद केजरीवाल मुलाकात के लिए तांता लगा रहा। हालांकि, समय की कमी के चलते केजरीवाल शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा अन्य किसी से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी। दोपहर पौने बीजापुर से परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। परेड ग्राउंड में उन्होंने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने के पश्चात सीएम केजरीवाल दिल्ली के लिए रवाना हुए ।