
मेरठ : पीएम नरेन्द्र मोदी सरधना पहुंचे, थोड़ी देर में करेंगे मेजर ध्यान चंद खेल विश्विद्यालय का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के सरधना में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के प्रांगण में शिलान्यास कार्यक्रम में
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय कैसे लर्न डांस कार्यक्रम के साथ खेल उपकरणों का उत्पादन करने वाले मेरठ को बड़ी सौगात देने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने मेरठ पहुंचकर सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर का पूजन दर्शन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शाहिद स्मारक को भी काफी देर तक निहारा। बता दें कि खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई मां के बजाय सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के सरधना में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के प्रांगण में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया। बता दें कि मेरठ शहीद स्मारक पर देश के आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास को प्रदर्शित प्रधानमंत्री का चित्रपट भी लगा था। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री थोड़ी देर में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे साथी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने मेरठ पहुंचे।