![](/wp-content/uploads/2022/01/images-2021-12-27T152907.369.jpeg)
India Rise Special
बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, सामने आए इतने मामले
बिहार । देश भर कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है। देश का कोई भी राज्य इस से छुटा नहीं है। इसी के चलते बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। पटना के हर दूसरे मोहल्ले में कोरोना के केस सामने आ रहे है। पटना में बोरिंग रोड पटना सिटी , कंकड़बाग, राजाबाजार, कदमकुआं, पटना जंक्शन इलाका, गर्दनीबाग, फुलवारी, अशोक राजपथ आदि सबसे ज्यादा प्रभावी मोहल्ले माने जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है कि अब ज्यादातर मरीज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग वाले और स्थानीय हैं। बीते शुक्रवार को 60 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं ।