कश्मीर घाटी में 24 घण्टे की मुठभेड़ में 9 आतंकी ढेर
कश्मीर घाटी में बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों सफाया कर दिया है। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम, अनंतनाग और श्रीनगर में हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने पुलिस बस पर हमला करने वाले जैश के तीन आतंकियों समेत 9 दहशतगर्द को मार गिराया था। वहीं मारे गए आतंकियों के पास से दो एम 4, चार एके राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान हुए थे घायल
श्रीनगर जिले के पंथा चौक में 5 दिन पहले आधी रात को शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। फिलहाल मारे गए आतंकियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में 4 जवान घायल हो गए। इनमें 3 पुलिसकर्मी और 1 सीआरपीएफ जवान हैं। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि, गोमांदर मोहल्ला में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और मकान मे दाखिल होते ही अंदर से अचानक फायरिंग शुरु हो गयी। इस अंधाधुंध फायरिंग में 4 जवान घायल हो गए। इस बीच सुरक्षाबलों को 3 दहशतगर्दों को मार गिराने में सफलता मिली। देर रात तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा।
अनंतनाग के नौगाम में दो आंतकी हुए ढ़ेर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के नौगाम में सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। मारे गए आतंकी 13 दिसंबर को जेवन में पुलिस बस पर हमले में शामिल थे। इससे पहले बुधवार रात को भी नौगाम में 1 और कुलगाम में जैश के पाकिस्तानी सरगना समेत 3 आतंकी मारे गए थे। ऐसे में सुरक्षाबलों ने एक ही रात 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को मार गिराया।
पांच दिनों में मारे गए 11 खूंखार आतंकी
सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के नौगाम शाहाबाद और कुलगाम के मीरहामा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ के दौरान जैश के दो पाकिस्तानी आतंकियों समेत 6 दहशतगर्दों को मार गिराया था। बीते पांच दिनों में सुरक्षा बलों ने घाटी में 11 खूंखार आतंकियों को मार गिराया है।
इस महीने 5 पाकिस्तानी समेत 24 आतंकी ढ़ेर
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, दिसंबर महीने में अब तक 5 पाकिस्तानी समेत 24 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों से अमेरिका निर्मित दो एम-4 कार्बाइन, 15 एके-47, दो दर्जन पिस्तौल, ग्रेनेड और आईईडी बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान यहां अशांति पैदा करना चाहता है। सुरक्षा बलों ने इस साल जैश के नंबर 1 और नंबर 2 को मारकर उसे बड़ा झटका दिया है।