
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित इस तरह से कर पाएंगे वोट, सरकार ने इज़ाद किया ये तरीका
देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमितों के मतदान के लिए नया तरीका इज़ाद किया गया है। जिसके चलते वे लोग जो अस्पताल अथवा आइसोलेशन सेंटर में है वे भी मतदान कर सकेंगे। इसके लिए कोरोना संक्रमितों को डाक मतपत्र दिए जाएंगे। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को आवदेन करना पड़ेगा। आवेदन प्रारूप 12 घ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा करना होगा। इसके लिए फार्म संबंधित बूथ लेवल आफिसर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कोरोना के बढ़ते मामले के बीच संक्रमतों के मतदान के लिए डाक मतपत्र के जरिये मतदान की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि, ” यदि कोई मतदाता कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के किसी अस्पताल में भर्ती है, होम क्वारंटाइन अथवा संस्थागत क्वारंटाइन है तो उसे डाक मतपत्र के जरिये से मत डालने की अनुमति होगी। हालांकि, आयोग सबसे पहले ऐसे आवेदक की प्रामाणिकता के संबंध में सभी दस्तावेज देखे जाएंगे”।