आज रिलीज हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 का शेड्यूल
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षणिक साल 2021-22 की 2022 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट 30 दिसंबर 2021 को जारी हो सकती है।
नहीं हुई तारीख की अधिकारिक घोषणा
हालांकि, परिषद ने अभी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं, बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर टाइमटेबल जारी करने की कोई निश्चित डेट नहीं दी है। और न ही तारीख को लेकर को आधिकारिक घोषणा की है। लेकिन यूपी राज्य सरकार में उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएमएससपी हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट आज जारी कर सकता है।
ऑफिसियस वेवसाइट से डाउनलोड करें डेटशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुडे स्कूलों में साल 2021-22 के दौरान 10 और 12 के छात्र और बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भर चुके छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड डेटशीट 2022 डाउनलोड करने के लिए परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर विजिट करें। बतादें कि, होम पेज पर दिए गए ‘महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड’ सेक्शन में यूपीएमएसपी हाई स्कूल टाइमटेबल 2022 और यूपीएमएसपी इंटरमीडिएट टाइमटेबल 2022 पीडीएफ डाउनलोड का लिंक एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके परीक्षार्थी यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 डेटशीट डाउनलोड कर पाएंगे।
मार्च 2022 के चौथे सप्ताह में बोर्ड परीक्षाएं संभावित
यूपीएमएसपी की तरफ से जारी शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 के मुताबिक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2022 के चौथे सप्ताह से होना संभव है। हालांकि, राज्य में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन चुनाव की तारीखों के बाद किया जाए।