
पीएम मोदी की रैली के लिए कुछ इस तरह से तैयार हुआ उत्तराखंड
उत्तराखंड। हल्द्वानी में होने वाली पीएम की जनसभा को लेकर आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गईं है। जनसभा वाले स्थान पर पुलिस छावनी को तैयार किया गया है। इसके साथ ही मंच सुरक्षा को लेकर अभेद्य बनाने के लिए एसपीजी के 50 कमांडो ने मोर्चा संभाला है।
छत से लेकर घर पर होगी पुलिस की निगाह
डीजीपी अशोक कुमार की देखरेख में प्रधानमंत्री जनसभा के लिए 13 पुलिस अधीक्षक, 10 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, 58 निरीक्षक, 278 उपनिरीक्षक, 25 महिला उपनिरीक्षक, 35 हेड कांस्टेबल, 800 सिपाही, 30 महिला सिपाही, ट्रैफिक के 30 सिपाही, आठ कंपनी दो प्लाटून पीएसी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई है।
घर और छतों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही पुलिस बल असलहों और दूरबीन से लैस जवान तैनात रहने वाला है। पीएम मोदी और अन्य वीआईपी एमबी इंटर कालेज गेट के सामने से प्रवेश करेंगे। कुल्यालपुरा तिराहा से एमबी इंटर कालेज की तरफ जाने वाले मार्ग को वीवीआईपी बनाया गया है। इस मार्ग पर जनता को जाने की इजाज़त नहीं है। आम लोगों के लिए डिग्री कालेज के बगल के रास्ते से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ पीएम के एमबी इंटर कालेज जाने वाली रास्ते के बीच मे आने वाली सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है। इसके साथ उन सभी दुकानों को सफेद पर्दे से ढंका गया है।सोशल मीडिया पर नजर पुलिस तीन दिनों से सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है। किसी की टिप्पणी देखने के बाद पुलिस तत्काल उसे पूछताछ के लिए बुला रही है।