
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ: IAS अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव
दुर्गाशंकर लखनऊ पहुंच कर पदभार ग्रहण करेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में शासन से आदेश भी जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा आवास एवं शहरी विकास के सचिव यूपी कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कानपुर आईआईटी से पास आउट कर सबसे पहले उन्होंने केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर गए। आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।
आपको बता दें कि दुर्गाशंकर लखनऊ पहुंच कर पदभार ग्रहण करेंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा मऊ के रहने वाले हैं। उन्हें मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि आर के तिवारी अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे।