
पुलवामा से जैश – ए – मोहम्मद की मदद करने वाले दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर। सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आतंकियों को खाने, रहने, परिवहन और हथियारों की आपूर्ति के साथ सभी तरह की मदद उपलब्ध कराते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने की कार्रवाई
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक सूचना मिलने के बाद पुलवामा पुलिस, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान आचान निवासी आदिल अली, हाजीदारपोरा निवासी आसिफ गुलजार के रूप में हुई है। उन्हेंने बताया कि दोनों अपने जैश कमांडरों के संपर्क में थे। उनके आदेश पर ही दहशतगर्दों को मदद पहुंचाते थे।
बिजबिहाड़ा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला
गौरतलब है कि, बीते एक दिन पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं वारदात के बाद आतंकी भाग निकलने में कामयबा हो गए थे।
।