
लखनऊ: जब से अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन किया है तब से राजनीति के गलियारों में खूब चर्चा है कि दोनों कब मंच पर एक साथ दिखेंगे। तो ऐसे में समाजवादी पार्टी में बड़ी बैठक की तैयारी में है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दो जनवरी को यूपी मुख्यालय पर सभी सहयोगी दल जुटेंगे। गठबंधन में शामिल सभी दलों के पदाधिकारी इस बैठक में भी शामिल होंगे। अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ ही सभी विंग के पदाधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
सबसे बड़ी बात यह है कि शिवपाल यादव की पार्टी के पदाधिकारी भी सपा कार्यालय पर मौजूद रहेंगे। विधानसभा वार भी सपा मुख्यालय पर बैठक होगी। जल्द ही एक मंच पर शिवपाल और अखिलेश यादव नजर आने वाले है।
कई जिलों में अखिलेश के साथ कार्यक्रम करेंगे सहयोगी दल। छोटे दलों के साथ समन्वय बैठाने की जुगत में अखिलेश यादव।