![](/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211228_112039-719x470.jpg)
India Rise Special
नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क का हिस्सा ढहा, यातायात पूरी तरह प्रभावित
कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार में नजीबाबाद-बुआखाल हाइवे पर कोटद्वार-दुगड्डा की सड़क का हिस्सा ढह गया है । जिसकी वजह से रात से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात काफी प्रभावित हुआ है। लोगों को खासा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
नजीबाबाद-बुआखाल हाइवे पर कोटद्वार से करीब नौ किलोमीटर आगे सड़क की मरम्मत का काम जारी है। ऐसे में बताया जा रहा कि, कल रात इसी जगह से बोल्डर चट्टान के साथ नीचे सड़क पर आ गिरा। जिसकी वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह गया । इसकी वजह से हाइवे पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। पुलिस छोटे वाहनों की आवाजाही रामणी पुलिंडा मार्ग से करवा रहे है।