
Sports
बारिश ने बिगाड़ी टेस्ट सीरीज मैच, भारतीय क्रिकेट टीम का दिखा अच्छा प्रदर्शन
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। ओपनर केएल राहुल 122 रन जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
बारिश ने रोका खेल
सेंचुरियन में बारिश की वजह से दूसरे दिन पहले सेशन का खेल बर्बाद हो गया। अंपायर ने लंच की घोषणा कर दी है। और अब दूसरे सेशन का खेल पिच और मैदान की स्थिति देखने के बाद शुरू कराए जाने पर फैसला लिया जाएगा।
तीन विकेट गंवाकर बनाए लगभग 300 रन
खेल के पहले दिन मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी। और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। लेकिन मयंक के आउट होने के बाद पुजारा भी गोल्डन डक का शिकार बन गए। जबकि कप्तान विराट कोहली ने 35 रन बनाकर बाहर जाती गेंद पर कैच आउट हो गए। फिलहाल टीम ने सिर्फ तीन विकेट ही गंवाए और लगभग 300 रन बना लिए।
केएल राहुल ने जड़ा शतक
पहली पारी में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 117 रन की साझेदारी की। हालांकि लुंगी नगीडी ने मयंक को 60 रन पर आउट कर दिया। जबकि पुजारा बिना खाता खोले ही कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट हो गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली कोहली को 35 रन पर लुंगी नगीडी ने वियान मुल्डर के हाथों कैच आउट कराया।