हरदोई: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों के चुनावी तैयारियों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इसी के चलते हैं तमाम पार्टियों के नेताओं का जनपदों में आना शुरू हो चुका है। वही एक बार फिर सत्ता में पुनः वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही भारतीय जनता पार्टी कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही । इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हरदोई के जीआईसी मैदान में जन विश्वास यात्रा में शिरकत करेंगे और वह हरदोई के जैसी मैदान पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि हरदोई में कल जन विश्वास यात्रा के दौरान होने वाली जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। रैली की तैयारियों में प्रशासन पूरी तरह जुट गया है वही अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंची है जिनके द्वारा गृहमंत्री की सुरक्षा में कोई चुप ना हो इसके लिए प्रशासन ने कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए।
हरदोई प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जनसभा के लिए सभी तैयारियां दुरस्त कर ली गई है। अमीषा की जनसभा के लिए एक बड़ा मंच भी तैयार कर लिया गया है। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने बताया अमित शाह की रैली में जनसैलाब उमड़ा। हरदोई ही नहीं आसपास के जनपदों से भी समर्थकों की भीड़ इकट्ठा होगी। हरदोई में अमित शाह की जन विश्वास यात्रा को लेकर आने से हरदोई जनपद के सभी विधानसभा सीटों पर तो प्रभाव पड़ेगा साथ ही पड़ोसी जनपदों में भी बीजेपी को इसका फायदा होगा।