
India Rise Special
बीएमपी में कोरोना का कहर, मुंगेर में इतने जवान निकले कोविड पॉजिटिव
मुंगेर। इस बार फिर बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना की पहली लहर में भी मुंगेर से काफी मामले सामने आए थे। इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बनते ही मुंगेर से मामला आने शुरु हो गए है। इसमें बीएमपी के तीन जवान पॉजिटिव पाए गए है। वही अब मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हो गयी है। वही जिले भर में 17 एक्टिव मामले दर्ज हुए है।
बीएमपी में तीन जवानों के कोरोंना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में बैठे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। बीएमपी से चेकअप के लिए 400 जवानों का सैंपल भेजे गए है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल भी की जा रही है। कोरोना संक्रमण कहां और किस से फैला है, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही टिकाकरण को लेकर चर्चा तेज हो गयी है।