India Rise Special
बहादुरगंज में शराब भरी कार में लगी आग, मौके से चालक फरार
किशनगंज। किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में के एनएच 327 ई पर रविवार सुबह शराब लदी कार में अचानक से आग लग गयी। कार में आग लगने से घबराया चालक गाड़ी को जलती हुई हालत में छोड़ मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से आग को जैसे – तैसे बुझाया।घटना में आग लगी मारूति स्विफ्ट कार पूर्णिया नंबर की है , जिससे शराब की बोतल बरामद हुई है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में लग गयी है।