
जम्मू से सामने आया चौंका देने वाला आंकड़ा, छह माह में हुए आतंकी हमले में इतने जवान गंवा चुके है जान
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। घाटी से आए दिन सुरक्षा बलों पर हमले की खबरे सामने आती ही रहती है। इसके साथ जून से दिसम्बर तक आतंकी हमले में मारे गए सुरक्षा कर्मियों का आंकड़ा सामने आया है। इस आंकड़ो में छह माह में मारे एएसआई व एक सीआईडी इंस्पेक्टर 11 पुलिसकर्मी शामिल है।
सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले
22 दिसंबर – अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में एएसआई मो. अशरफ शहीद
13 दिसंबर – जेवन में पुलिस बस पर हमला, 3 जवान शहीद 11 घायल
10 दिसंबर – बांदीपोरा में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
17 सितंबर – पुलिस फॉलोवर बंटू जी शर्मा की कुलगाम में आतंकियों द्वारा हत्या
22 जून – श्रीनगर में सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की गोली मारकर हत्या
17 जून – श्रीनगर के सैदपोरा इलाके में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या
12 जून – जम्मू-कश्मीर पुलिस के सोपोर में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद