“बिना मास्क पीएम के कार्यक्रम नहीं मिलेगी एंट्री” – सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश। 27 दिसम्बर को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम जयराम ने बड़ा फैसला लिया है। इसको लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि, ” पड्डल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बिना मास्क लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें कोरोना प्रोटोकाल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।”
इसके आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि, ” सरकार के चार साल का जश्न 27 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे काला दिवस कहने वाली कांग्रेस जो करना चाहती है वह करे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब एक लाख लोग पीएम मोदी का संदेश सुनने आएंगे।”
सीएम ने सुंदरनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि,” कांग्रेस पूरे देश में परिहास का विषय बनी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी की कि इन्हें यह पता नहीं है कि उन्हें हटाने के लिए 10 नेता दिल्ली में बैठे हैं। उनकी पार्टी के अंदर ही किसी को बनाने और किसी को हटाने के लिए मुहिम चली हुई है। कोविड जैसे इतने गंभीर मामले को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी को लूटने से नहीं छोड़ा।” इसके आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि, ” यह आरोप हम नहीं लगा रहे है, यह आरोप उनकी ही पार्टी के लोगों ने वो चिट्ठियां निकाल कर लगाया है जो पार्टी हाईकमान को भेजी गई थीं कि हमने कोविड में इतना पैसा खर्च किया, इतना पैसा हमारे खाते में डाल दिया जाए।”