विवाह के बंधन में बंधने जा रहे अली फ़जल और ऋचा चड्ढा, जानिए कब है शादी
मुंबई। मालदीव में एक रोमांटिक प्रपोसल के बाद अली फज़ल और ऋचा चड्ढा अप्रैल 2020 में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना ने दोनों की शादी टाल दी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि दोनों 2022 में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो इनकी शादी मुंबई और दिल्ली दोनों ही शहरों में होगी। वहीं शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्तों ही शामिल होंगे।
फिलहाल कपल शहरों में वेन्यू पर नजर रख रहे हैं और सुनने में आ रहा है कि मार्च के महीने में इनकी शादी हो सकती है क्योंकि दोनों की अप्रैल के महीने में काम में व्यस्त होने वाले हैं। अली कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसलिए कपल गर्मियों में शादी करने की सोच रहा है।
बता दें कि फ़ज़ल और चड्ढा पहली बार 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे। जहां से एक खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। इस साल की शुरुआत में ही दोनों ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस, पुश बटन्स स्टूडियोज शुरू किया है।