प्रयागराजः मिशन 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से गाजीपुर से निकाली गई जन विश्वास यात्रा में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं जहां अमित शाह जन विश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह के प्रयागराज दौरे की सूचना बीते 22 दिसंबर को बीजेपी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला द्वारा मिली थी।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां प्रयागराज पहुंच कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाने थी तो वही अब प्रयागराज में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सियासी माहौल तेज हो गई है। बता दें कि 19 दिसंबर को प्रदेश के गाजीपुर से रवाना हुई बीजेपी की जन विश्वास यात्रा 24 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचने के बाद कौशांबी होते हुए प्रतापगढ़ अमेठी होते हुए समाप्त हो जाएगी।