उत्तर भारत में थमा सर्द हवाओं का दौर, मौसम विभाग ने जतायी हल्की बारिश की संभावना
समूचे उत्तर भारत के साथ दिल्ली-एनसीआर सर्द हवाओं की रफ्तार कम होने और हवाओं की दिशा बदलने से सर्दी में हल्की राहत मिली है। हालांकि, 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारे के साथ सर्द सुबह में लोग ठिठुरे। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण सप्ताहंत तक सर्दी से हल्की राहत रहेगी।
26-28 दिसंबर में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, आगामी दिनों में मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है। 26 से लेकर 28 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। दिनभर बादल छाए रहने पर न्यूनतम पारा बढ़ेगा। जिससे ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। बीते दिन न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि बीते 24 घंटे में हवा में आद्रता का स्तर 29 से 94 फीसदी रहा। सुबह के समय कोहरे की चादर छाई रही, जो कि धूप निकलने के साथ छंटना शुरू हुई।
10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अधिकतम पारा 24 और न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से लगातार न्यूनतम पारे में बढ़ोत्तरी और अगले एक सप्ताह में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।