
कानपुर: जनवरी में आयोजित होगा आगाज 2022 महासम्मेलन, जुटेंगे प्रदेश भर के वैश्य
कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल विशाल व्यापारी महासम्मेलन आगाज़ 2022 को सम्बोधित करेंगे।
कानपुर : कानपुर में 8 जनवरी को होने वाले व्यापारी एवं वैश्य समाज के विशाल सम्मेलन ‘आगाज 2022’ को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को बरेली में बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल विशाल व्यापारी महासम्मेलन आगाज़ 2022 को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने सभागार में मौजूद सभी व्यापारी एवं वैश्य समाज के लोगों से आगाज़ 2022 में शामिल होने की अपील की। बरेली मंडल के सभी जिलों के प्रमुख बाजारों में विशेष प्रचार और जनसम्पर्क अभियान कर व्यापारी वर्ग को सम्मेलन में पहुंचने का आमंत्रण दिया जाएगा। बरेली मंडल के सभी जिलों के प्रमुख बाजारों में बाइक रैली एवं ड्रोन के माध्यम से विशेष तौर से प्रचार किया जायेगा।
बैठक में बरेली वैश्य समाज के भावेश अग्रवाल, गोपेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, शंकर अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नीरज अग्रवाल, स्वदेश अग्रवाल, आलोक गुप्ता शितिल, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल मिंटू, जितेंद्र रस्तोगी नवीन, राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।