
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मात्र दो से ढ़ाई महीने में यूपी के विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां यूपी के चुनाव को साधने में जुट गई है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यूपी का चुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ही होगा।
सपा और बीजेपी में घमासान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा और बीजेपी के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बाकी अन्य पार्टियों दावे तो बहुत कर रही है लेकिन, हवा उनके पक्ष में नहीं दिख रही है।
बीजेपी ने पूरी दमखम झोंकी
यूपी की मौजूदा सरकार किसी भी कीमत पर यूपी चुनाव को जीतना चाहती है। पीएम मोदी कई बार यूपी का दौरा कर चुके है और आगे भी करते रहेंगे। वहीं कई वरिष्ठ नेता-मंत्री-पदाधिकारी लगातार यूपी में ही रैलियां कर रहे है। सीएम योगी भी लगातार चुनावी संभाओं को संबोधित कर रहे है।
सपा की रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को 21.82 फीसदी वोट मिले थे और सपा ने 47 सीटें हासिल की थी। वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसे सिर्फ सात सीटें ही मिली थी। इस बार सपा की नजरे बड़े आकड़े पर है।
बीएसपी से बीजेपी को बड़ा नुकसान?
2017 में बीएसपी को 22.23 प्रतिशत वोट मिले थे। बीएसपी के 19 विधायकों में से सिर्फ तीन विधायक ही बचे है। और मायावती कई को पार्टी से निकाल चुकी है। पांच सालों में तीन से चार बार प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा चुके है। 2017 के बाद बीएसपी लगातार कमजोर हो रही है। अगर बीएसपी के 22.23 फीसदी वोटों की बात करें तो यह वोट सपा की तरफ शिफ्ट हो सकते है। अगर ऐसा हो जाता है तो बीजेपी को चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बीएसपी के वोटर सपा में जा सकते हैं?
बीजेपी सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरी है इसमें तो कोई दो राय नहीं है। लेकिन सपा भी उसको बराबर टक्कर देगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बीएसपी के वोटर बीजेपी के लिए चिंता का सबब बने हुए है। अब बीजेपी दलितों के बीच किस तरह पैठ बनाती है यह देखने वाली बात होगी। अगर दलित और मुस्लिम के वोट सपा खाते में चले गए तो बीजेपी के लिए चुनाव मुश्किल हो जाएग