
लखनऊ: प्रयागराज में आज मातृशक्ति महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि मेरे नारे की वजह से ही प्रधानमंत्री मोदी आज महिलाओं के सामने झुक गए। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं के कारण ही आज महिलाओं के सामने चुके हैं।
आपको बता संगम नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज में आज पार्टी के द्वारा मातृशक्ति महाकुंभ का आयोजन किया गया था इसमें ढाई लाख से अधिक महिलाएं शामिल हुई। इसी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या कभी आपने दीवार फिल्म का डायलॉग सुना है जिसमें शशि कपूर कहां करते हैं अमिताभ बच्चन कहते हैं मेरे पास गाड़ी है बंगला है और इसी के जवाब में शशि कपूर कहते मेरे पास मां है। तुम्हें कहती हूं मेरे पास यूपी की मां बहने हैं मैं यही समझाना चाहती हूं कि मेरी बहन ने अपनी ताकत समझें इसी वजह से आज प्रधानमंत्री मोदी आपके सामने झुक गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीट जी टिकट देने का ऐलान कर चुकी प्रियंका गांधी ने ग्रेजुएशन पास करने वाली महिलाओं को एक स्कूटी और इंटर पास महिलाओं के स्मार्टफोन देने का भी ऐलान किया है।