डॉ.भीमराव आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह : राज्यपाल ने शिवानी को पदक से नवाजा, शिवानी पर हुई सोने की बरसा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिवानी सिंह को 12 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल प्रदान किया। य
आगरा: उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा में स्टेट डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 86 में दीक्षांत समारोह गोल्डन गर्ल शिवानी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेडल प्रदान किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिवानी सिंह को 12 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल प्रदान किया। यह समारोह विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में आयोजित हुआ जिसमें कुल 69 छात्र-छात्राओं को 109 पदक प्रदान किए गए जिसमें 9514 रजत पदक शामिल हैं। इस समारोह के दौरान 93 छात्र-छात्राओं को एमफिल और 8 को डी लिट की उपाधि दी गई।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के चैस में दीक्षांत समारोह में भी छात्रों का जलवा रहा 109 में से 74 पदक छात्रों के खाते में गए जबकि 35 पदक मात्र छात्रों के खाते में गए। दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा शिवानी सिंह को प्रदान किए गए। बता दें कि शिवानी सिंह ने एमबीबीएस की परीक्षा एसएन मेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण की है शिवानी सिंह को विभिन्न विश्व में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में 12 स्वर्ण और एक रजत प्रदान किया गया है शिवानी सिंह अलीगढ़ की रहने वाली है वह अभी भी पीजी की तैयारी में लगी।