
पर्यटन विभाग ने लिया बड़ा फैसला, ब्रिटिशकालीन कब्रिस्तान अब बनेगा मेमोरियल पार्क
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने नैनीताल के ऐतिहासिक धरोहरों में एक पाइंस में बने कब्रिस्तान के संरक्षण की तैयारी में लगा है। पर्यटन विभाग ने फैसला किया है कि ये इस कब्रिस्तान को मेमोरियल पार्क के रूप में तैयार करने का फैसला लिया है। इसके साथ ब्रिटिशकालीन कब्रों के संरक्षण के साथ ही कब्रिस्तान को विशेष थीम पर विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटक गतिविधि बढऩे के साथ ही विदेशी अपने स्वजनों की यादें ताजा कर पाएंगे।
यह कब्रिस्तान नैनीताल की भवाली रोड पर पाइंस पर बना हुआ हैं। इस कब्रिस्तान को 1895 में तैयार किया गया था। लेकिन अब यह स्थान नशेडिय़ों और अराजक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा हैं । यह सब देखते हुए पर्यटन विभाग ने इस कब्रिस्तान का संरक्षण करने की पहल शुरू कर दी है। मेमोरियल पार्क के निर्माण में तकरीबन 1.37 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है। गर्मियों तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।