
India Rise Special
उत्तराखंड पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, कार्यकर्ताओं ने किया जगह – जगह स्वागत
उत्तराखंड। सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अपने दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंचे है। वर्तमान समय में तेजस्वी सूर्या कर्नाटक के सांसद भी है। उनके आगमन के बाद कार्यकर्ताओं जगह – जगह देहरादून में उनका स्वागत किया । इसके बाद वे बीजापुर गेस्ट हाउस में पहुंचे , जहां उन्होंने ने पदाधिकारियों से भेंट की। भाजयुमो पार्टी से युवाओं को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी के चलते बैठक और सभाओं का भी आयोजन कर रही है।
भाजपा युवा मोर्चा डोईवाला क्षेत्र में मंगलवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाला है। सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर और जन संपर्क अभियान भी चल रहा है।