India Rise Special
बैंककर्मियों की हड़ताल खत्म , बहाल हुई बैंक सेवाएं
ऋषिकेश। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले निजीकरण और विलयकरण का विरोध कर रहे बैंक कर्मियो की फिलहाल हड़ताल खत्म हो गयी है। जिसके चलते बीते शनिवार से फिर से बैक सेवाएं बहाल हो गई है। जिसकी वजह से सुबह से ही बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही । इसके साथ हो हड़ताल के बाद खुली बैक सेवाओ में एक दिन करीब ढाई करोड़ का लेन देन किया गया।
शनिवार को एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक आदि बैंक पहले की तरह यथावत खुले। लोगों ने बैंकों में जाकर पैसों का लेनदेन किया। यूनियंस सचिव और बैंक और बड़ौदा के कर्मचारी मयंक शर्मा ने कहा कि, ” दो दिन हड़ताल के बाद तीर्थनगरी के सभी बैंक खुले हैं। बैंक खुलने से बैंकों में ढाई करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। बैंकों में लेनदेन शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। ”