झारखंड: अब स्कूल में ही बनेगा जाति प्रमाण पत्र
झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का जाति प्रमाण पत्र अब स्कूल में ही बनेगा। आदिवासी सलाहकार परिषद (टीएसी) के फैसले के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्रों को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में सभी डीईओ और डीएसई को एक प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। यह काम तीन महीने में पूरा करना है। मुख्य सचिव 23 दिसंबर को मामले की समीक्षा भी करेंगे। टीएसी ने तय किया था कि जाति प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए मान्य होगा।
स्कूलों से मांगी गई जानकारी
मुख्य सचिव के साथ बैठक के लिए शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ और डीएसई को दिए गए फॉर्म में छात्रों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। विवरण 20 दिसंबर तक जमा करना होगा। इस संबंध में स्कूलों को दो दिन के भीतर छात्रों का ब्योरा देने को कहा गया है। रांची के डीईओ अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि यह प्रारूप सभी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करा दिया गया है। स्कूल 19 दिसंबर तक छात्रों को कक्षावार जानकारी उपलब्ध कराएं।
डीईओ ने कहा, ‘हमें कई स्कूलों से सूचना मिली है। सोमवार तक उनसे और स्कूलों की जानकारी मिल जाएगी, जो शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी।