कांग्रेस की वीर ग्राम प्रणाम यात्रा जानिए कहां से होगी शुरू ?
उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर तैयारियां कर रही कांग्रेस 19 दिसम्बर को तीन दिवसीय वीर ग्राम प्रणाम यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत कांग्रेस दिवंगत सीडीएस विपिन रावित के गांव बमरौली और पूर्व सेनाध्यक्ष दिवंगत बीसी जोशी के गांव दन्या अल्मोड़ा से करने वाली है।
इसके साथ कांग्रेस उन हर गांवों से यह यात्रा लेकर गुजरेगी जहां गांवों में सैनिक , अर्द्ध सैनिकों, पुलिस कर्मियों ने देश सेवा करते हुए अपना बलिदान दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि, “वीर सैनिकों के सम्मान में निकलने वाली इन यात्राओं में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गांव सैण से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल यात्रा का नेतृत्व करेंगे। पूर्व सेनाध्यक्ष दिवंगत जनरल बीसी जोशी के गांव ग्राम दन्या से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल यात्रा का नेतृत्व करेंगे। वीर ग्राम प्रणाम यात्राओं में जिलों के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे।”