TrendingUttar Pradesh
UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर से बढ़ी गलन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ में सुबह कोहरा और धुंध छाई रही दिन में मौसम
लखनऊ: पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग में आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरे की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्तों में ठिठुरन और बढ़ेगी वहीं लखनऊ में तापमान 8 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सबसे कम 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
गौरतलब है कि लखनऊ में सुबह कोहरा और धुंध छाई रही दिन में मौसम खुले रहने की भी मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है जिस में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों की बात करें राजधानी लखनऊ समेत कानपुर में भी सुबह कोहरा और धुंध का प्रकोप रहा लेकिन कुछ समय पश्चात आसमान साफ हो गया।