![](/wp-content/uploads/2021/12/jjjj.jpg)
पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास
गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास हो रहा है करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर लगभग 36000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे
शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी। या आधारशिला मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का या एक्सप्रेसवे 36280 करोड पर से भी ज्यादा की कीमत से बनकर तैयार होगा। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से यूपी के विकास का रास्ता निकलेगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मां गंगा सारे मंगलो की सारी उन्नत प्रगत की स्रोत हैं मां गंगा सारे सुख देती है और सारी पीड़ा हर लेती है ऐसी ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा। आज प्रदेश के लिए शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर हैं क्योंकि आज से यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास हो रहा है करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर लगभग 36000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
यह मोदी ने कहा यूपी के चलाने के लिए दमखम की जरूरत है और जिस दम दार काम की जरूरत है वह आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है। वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश की पहचान नेक्स्ट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में होगी। उत्तर प्रदेश यह वह रास्ता दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है पहले जनता के पैसों का क्या क्या इस्तेमाल हुआ है यह आप लोगों ने भली-भांति देखा है।
सामर्थ भरता है तो समृद्धि बढ़ती है बढ़ती है -पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब समय बचता है तो सुविधा बचती है संसाधनों का सही इस्तेमाल बचता है तो सामर्थ बढ़ता है और फिर समृद्धि अपने आप आती हैं। आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता सामर्थ हम सभी देख रहे हैं। प्रदेश में एक्सप्रेसवे से लेकर एयरपोर्ट तक सभी प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके।