
UPSC ने जारी किए एनडीए व एनए के परिणाम, देखें यहां
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज कर दी गयी है। परीक्षा में कुल 517 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। बता दें कि, ओमकार आशुतोष ने परीक्षा में टॉप किया है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
आयोग की तरफ से मेरिट लिस्ट जा कर दी गयी है। स्टूडेंट्स डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं। यूपीएससी एनडीए, एनए रिजल्ट चेक करने के लिए, संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर होमपेज पर ‘एनडीए का अंतिम परिणाम, वाले लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा। जिसमें स्टूडेंट्स अपना नाम चेक कर सकते हैं।
18 अप्रैल, 2021 को हुई थी लिखित परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग ने NDA, NA I परिणाम 2021 रिटेन और इंटरव्यू के आधार पर रिजल्ट घोषित किए हैं। बता दें कि, लिखित परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को हुई थी। इसके बाद स्टूडेंट्स, इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए।