
लखनऊ: आगामी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले भाजपा जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए अगले साल बीजेपी जनवरी के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली कराने की तैयारियों में जुट गई है। ये रैली राजधानी में होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की मेगा रैली के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान तैयार कर रही है। इस रैली का आयोजन यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले होगा। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी नौ, 10 या 11 जनवरी को लखनऊ में रैली कर सकते हैं।
होगी अबतक की बड़ी रैली
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ये रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। यूपी भाजपा की 19 दिसंबर से शुरू हो रही है छह क्षेत्रों में यात्राओं का समापन इसी दिन राजधानी लखनऊ में होगा। इस रैली को भाजपा लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में कराने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गुरुवार को की गई बैठक में इस रैली की रूपरेखा भी तय की गई है।