
India Rise Special
हल्द्वानी में भगवान दत्तात्रेय की जन्मदिन के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन, जानिए क्यों मनाते है ये जयंती ?
हल्द्वानी । हर वर्ष 18 दिसम्बर को भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है। दत्तात्रेय भगवान विष्णु का ही अवतार माने गए है। पौराणिक कथाओं की माने तो भगवान दत्तात्रेय का जन्म मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को हुआ था ।
भगवान दत्तात्रेय के विषय मे जनाकारी देते हुए श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि, ” भगवान दत्तात्रेय को त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश का संयुक्त स्वरूप माना जाता है। कथा के अनुसार भगवान दत्तात्रेय के तीन मुख और छह भुजाएं थीं। उनके तीनों मुख वेदों के गान और छह भुजाएं सनातन परमंपरा के संरक्षण में समर्पित थी। दत्तात्रेय भगवान के पूजन से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।” दत्तात्रेय जयंती पर हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित दत्तात्रेय तिरुपति बालाजी मंदिर में भव्य कार्यक्रम मनाया जाएगा ।