
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा जन विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर रही है |अखिलेश यादव अपनी सरकार का कामकाज बताते लेकिन अब अखिलेश यादव ने भाजपा से गंगा एक्सप्रेस वे का क्रेडिट चलने वाला बयान दिया।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने गंगा एक्सप्रेस वे पर भारतीय जनता पार्टी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि की गंगा एक्सप्रेसवे तो मायावती जी का काम था और भारतीय जनता पार्टी अब उसका केवल फीता काट रही है। दो दिवसीय विजय रथ यात्रा को लेकर रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता को दूसरी सरकारों के काम के उद्घाटन और शिलान्यास का शौक है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज शाहजहां पुर में गंगा एक्सप्रेस वे का जहां शिलान्यास करेंगे तो वही अखिलेश यादव ने इस गंगा एक्सप्रेसवे का क्रेडिट मायावती को दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे का सपना तो मायावती ने देखा था जो मेरठ से प्रयागराज तक बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ जय समाजवादी सरकार के प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास करते करते अब बहुजन समाजवादी पार्टी के कामों का अपना बताना शुरू कर दिया है।